Xiaomi 15 Pro Specification and Price: Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले इसका पिछला सीरीज Xiaomi 14 में काफी सारे फीचर के साथ इस फोन को उतारा था और अब इस बार में Xiaomi 15 Pro में भी काफी सारे फीचर को जोड़ा गया हैं जैसे 12GB तक का RAM का ऑप्शन, QHD+, LTPO AMOLED डिस्प्ले और AI जैसे काफी सारे फीचर को इस फोन में दिया गया हैं। Xiaomi 15 Pro में एक अलग-सा अच्छे डिजाइन भी दिया हैं जो भारतीय ग्राहक को खूब पसंद आएंगे ।
Xiaomi 15 Pro Price in India
Xiaomi 15 Pro Price in India पे चर्चा करे तो इसका 8GB RAM वाले स्मार्टफोन की कीमत करीब Rs. 34,999 होने वाली है वैसे यह स्मार्टफोन अभी अप्कमींग स्मार्टफोन हैं जो जल्द ही लॉन्च होने वाला हैं। Xiaomi 15 Pro White, Rock Ash, Spruce Green, Bright Silver जैसे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा।
Xiaomi 15 Pro Specification

Xiaomi 15 Pro Android v15 के साथ आएगा वो भी Custom UI HyperOS के साथ देखने को मिलेगा । Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, LPDDR5X RAM टाइप ,12GB RAM, LTPO AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 8.35 mm की थिकनेस्स, IP68 रेटिंग जैसे फीचर दिया हैं जिससे 1.5 मीटर तक 30 मिनट के लिए पानी के अंदर भी रख सकते हैं। बाकी इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेंसर और Ultrasonic सेंसर टाइप देखने को मिल जाएगा।
Feature | Xiaomi 15 | Xiaomi 15 Pro |
---|---|---|
Display | 6.36″ 1.5K LTPO, 120Hz | 6.73″ 2K OLED, 120Hz |
Resolution | 1200 x 2670 pixels | Higher resolution |
Peak Brightness | 3200 nits | 3200 nits |
Chipset | Snapdragon 8 Elite SoC | Snapdragon 8 Elite SoC |
RAM | Up to 16GB LPDDR5X | Up to 16GB LPDDR5X |
Storage | Up to 1TB UFS 4.0 | Up to 1TB UFS 4.0 |
Rear Cameras | 50MP (Main), 50MP (Telephoto), 50MP (Ultra-wide) | 50MP (Main), 50MP (Telephoto), 50MP (Ultra-wide) |
Front Camera | 32MP | 32MP |
Battery | 5400mAh, 90W wired, 50W wireless | Same as Xiaomi 15 |
Water Resistance | IP68 | IP68 |
Weight | 191g | Slightly heavier |
Dimensions | 152.3 x 71.2 x 8.08 mm | Slightly larger |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB-C | Same as Xiaomi 15 |
Xiaomi 15 Pro Display

Xiaomi 15 Pro में 6.73 इंच की LTPO AMOLED दिया हैं । punch-hole display, 521 ppi Pixel Density और 120Hz तक रिफ्रेशरेट दिया हैं । अच्छी चीज यह हैं की इसमे डिस्प्ले में 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस्स दिया है जो घर के अंदर या बाहर कहीं पर भी कोई दिकत नहीं होने वाला हैं और 1440×3200 px (QHD+) तक रेसोल्यूशन भी दिया हैं ।
Xiaomi 15 Pro Battery & Charger
Xiaomi 15 Pro में 6100 mAh तक की बैटरी दिया है , यह बैटरी Silicon Carbon टाइप की बैटरी होने वाली हैं। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया हैं और इसमें Wireless Charging का सपोर्ट भी दिया हैं ।
Xiaomi 15 Pro Camera

Xiaomi 15 Pro Camera की बात करे तो इसमें तीन-तीन कैमरा दिया है रियर साइड जिसमेंसे 50 MP प्राइमेरी, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया । ISO control जैसे सेटिंग और Face detection, Touch to focus जैसे और भी फीचर देखने को मिल जाएंगे । इस रिया कैमरा से 7680×4320 @ 30 fps, 3840×2160 @ 60 fps, 1920×1080 @ 960 fps, 1280×720 @ 1920 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।
Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन के फ्रन्ट में 32MP का कैमरा दिया है जिससे 3840×2160 @ 60 fps
1920×1080 @ 60 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।
Xiaomi 15 Pro RAM & Storage
Xiaomi 15 Pro में काफी सारे रैम का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जैसे 8GB RAM और 12GB रैम । स्टॉरिज की बात करे तो बेस वेरिएन्ट में 256GB तक स्टॉरिज दिया हैं ।
ये भी पढे : 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ यह फोन, अभी देखे Samsung Galaxy M55s 5G Price and Specification!
निष्कर्ष
निष्कर्ष की बात करे तो इसमें Xiaomi 15 Pro Specification and Price की सारी जानकारी दी गई है। यह एक अप्कमींग स्मार्टफोन है जिसकी कीमत करीब Rs. 34,999 होने वाली हैं। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6.73 इंच की डिस्प्ले, 6100mAh की बैटरी और 12GB राइमा के साथ ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेंसर जैसे फीचर मिल जाते हैं ।

मेरा नाम सुजीत कुमार यह और मैँ बिहार का रहने वाला हूँ । मैं एक Youtuber के साथ-साथ एक अच्छा ब्लॉगर भी हूँ । मैं 2 साल से Technology संबंधित आर्टिकल लिख रहा हूँ।