vivo X200 Pro 5g Price in India: vivo स्मार्टफोन कंपनी का यह सीरीज सभी प्रीमियम स्मार्टफोन के लिस्ट में आता हैं जिसपे वीवो विशेष ध्यान देते हैं । अपने पहले सीरीज vivo x100 में काफी सारे फीचर डाले थे जिससे सभी स्मार्टफोन ग्राहक को खूब पसंद आया था और अभी सभी लोग vivo X200 Pro 5g को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । कहा जा रहा हैं की इसफोन में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा वो भी 144Hz रिफ्रेशरेट के साथ ।
vivo X200 Pro 5g Price in India
vivo X200 Pro 5g Price in India की बात करू तो इसकी बेस वेरिएन्ट 12GB/256GB की प्राइस करीब $1,137 हैं जो इंडियन रुपए में बदले तो 95,464 रुपए के आस-पास होती है। लिक्स के मुताबिक vivo X200 Pro 5g स्मार्टफोन 14th October 2024 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता हैं ।
vivo X200 Pro 5g Specification
vivo X200 Pro 5g में Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया हैं जो 4nm फैब्रिकैशन पर बना हैं । यह फोन मात्र दो कलर Burgundy Black and Garden Green के साथ देखने को मिलेगा । 50W wireless Reverse wired सपोर्ट, 6.82 inches की डिस्प्ले , Under display फिंगरप्रिन्ट सेंसर और IP72 जैसी रेटिंग दिया हैं इस फोन में । इसके और भी फीचर नीचे देख सकते हैं ।

vivo X200 Pro 5g Display
vivo X200 Pro 5g स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करू तो इसमें 6.82 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जिसका स्क्रीन टु बॉडी रैशीओ 89.8% हैं । यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेशरेट के साथ आता हैं जिसमें 3600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस्स हैं।
vivo X200 Pro 5g Camera
vivo X200 Pro 5g में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें से 200MP का वाइड कैमरा, 50MP का periscope telephoto कैमरा और 32MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा हैं । Zeiss optics, Zeiss T* lens coating, LED flash, panorama, HDR, 3D LUT import जैसे फीचर इस कैमरा में मिल जाएंगे ।
इस रियर कैमरा से 8K, 4K, 1080p, gyro-EIS, Cinematic mode (4K) तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। बक्की फ्रन्ट में HDR के साथ 50MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया हैं जिससे 4K@30fps, 1080p@30fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
vivo X200 Pro 5g Battery & Charger
vivo X200 Pro 5g में 5400mAH की Li-Po टाइप बैटरी दिया हैं जिसको चार्जर करने के लिए 120W का वाइड चार्जर और 50W wireless Reverse wired चार्जर दिया हैं । इस चार्जर से मात्र 1-50% चार्ज 12 मिनट में कर सकते हैं ।
vivo X200 Pro 5g RAM & Storage
vivo X200 Pro 5g में 12GB रैम और 1TB तक स्टॉरिज दिया हैं । यह स्मार्टफोन और और भी काफी वेरिएन्ट के साथ देखने को मिल जाएंगे ।
ये भी पढे : 5000mAH की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह बजट फोन, अभी देखे Tecno Pop 9 5G Price in India!
निष्कर्ष
निष्कर्ष की बात करे तो इसमें vivo X200 Pro 5g Price in India के साथ-साथ उसके स्पेसिफिकैशन के बारे में भी बताया गया हैं । यह एक अप्कमींग स्मार्टफोन हैं जिसकी प्राइस इंडिया में करीब 95,464 रुपए के आस-पास होगी। इसमें 6.82 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर, 5400mAH की Li-Po टाइप बैटरी और 12GB रैम और 1TB तक स्टॉरिज दिया हैं ।

मेरा नाम सुजीत कुमार यह और मैँ बिहार का रहने वाला हूँ । मैं एक Youtuber के साथ-साथ एक अच्छा ब्लॉगर भी हूँ । मैं 2 साल से Technology संबंधित आर्टिकल लिख रहा हूँ।