Tecno Pop 9 5G price in India: techno स्मार्टफोन कंपनी एक के एक बाद बेहतरीन डिजाइन के साथ स्पेशल फीचर के साथ लॉन्च करने में लगे हैं जिनकी प्राइस दूसरे फोन की तुलना में काफी कम देखने को मिलता हैं। टेकनों स्मार्टफोन कंपनी एक बार फिर Tecno Pop 9 5G स्मार्टफोन के नाम से लॉन्च किया हैं जिसमें 5,000mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेशरेट वाला डिस्प्ले दिया हैं । अगर यह कम बजट वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इस फोन के सारे फीचर बताए गए हैं।
Tecno Pop 9 5G price in India
Tecno Pop 9 5G price in India की बात करे तो यह फोन Rs 9,499 के प्राइस पर 4GB + 64GB वेरिएन्ट देख्नने को मिलेगा साथ ही 4GB + 128GB वेरिएन्ट का प्राइस Rs 9,999 पर लॉन्च किया गया हैं । Midnight Shadow, Azure Sky, Aurora Cloud जैसे कलर ऑप्शन के साथ Tecno Pop 9 5G स्मार्टफोन देखने को मिलेगा।
Tecno Pop 9 5G specifications

Tecno Pop 9 फोन के बजट फोन के अंदर 5G स्मार्टफोन होने वाला हैं जिसमें Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया हैं, 4GB रैम और 64GB / 128GB इन्टर्नल ऑप्शन देखने को मिलेगा । यह फोन Android 14 with HiOS 14 के साथ आता हैं जो फोन को स्मूथ चले में काफी मदद करेगा । Dual speakers, 3.5mm audio jack, Side fingerprint sensor, USB-C कानेक्टिविटी और IP54 rating जैसे फीचर दिया हैं इस टेकनों के फोन में
Feature | Details |
---|---|
Display | 6.6-inch HD+ 120Hz LCD notch screen |
Processor | Dimensity 6300 |
RAM | 4GB |
Storage Options | 64GB / 128GB (microSD card slot) |
Battery | 5,000mAh, 18W charging |
Rear Camera | 48MP Sony IMX852 + AI lens, dual LED flash |
Front Camera | 8MP |
Operating System | Android 14 with HiOS 14 |
Security | Side fingerprint sensor |
SIM Support | Dual SIM |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, NFC, IR blaster, USB-C |
Audio | Dual speakers, 3.5mm audio jack |
Dimensions | 165 x 77 x 8mm |
Weight | 189 grams |
IP Rating | IP54 rating |
Price (4GB + 64GB) | Rs 9,499 (~$115) |
Price (4GB + 128GB) | Rs 9,999 (~$120) |
Colors | Midnight Shadow, Azure Sky, Aurora Cloud |
Retail Box Includes | Two back panel skins |
Offers | Rs 1,000 bank discount |
Sale Date | October 7 via Amazon; pre-orders started today |
Tecno Pop 9 5G Display

Tecno Pop 9 5G में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले दिया हैं वो भी 120Hz रिफ्रेशरेट के साथ । इस फोन का डिस्प्ले पिछले सीरीज pop 8 के डिस्प्ले से काफी अच्छा डिस्प्ले दिया गया हैं ।
Tecno Pop 9 5G Battery & Charger
Tecno Pop 9 5G Battery & Charger की बात करे तो इसमें 5000mAH की बड़ी-सी बैटरी दी गई हैं जिसको हमेशा चार्ज रखने के लिए 18W का फास्ट चार्जर दिया हैं । यह चार्जर USB Type-C के साथ देखने को मिलेगा।
Tecno Pop 9 5G Camera

अब Tecno Pop 9 5G में दिए गए Camera की बात करे तो इसमें रियर साइड 48MP प्राइमेरी कैमरा दिया हैं जो Sony IMX852 लेंस के साथ-साथ AI lens, dual LED flash के साथ देखने को मिलेगा। बाकी फ्रन्ट कैमरा की बात करे तो इस फोनके फ़रों में 8MP का सिंगल कैमरा मिल जाएगा।
Tecno Pop 9 5G RAM & Storage
Tecno Pop 9 5G RAM & Storage की बात करे तो यह फोन दो वेरिएन्ट के साथ देखने को मिलेगा, पहला 4GB + 64GB और दूसरा 4GB + 128GB।
ये भी पढे : 12GB रैम और मात्र 9.2mm थिकनेस्स के साथ लॉन्च होगा यह फोन, देखे Honor Magic V3 Price in India !
निष्कर्ष
निष्कर्ष की बात करे तो इस लेख में Tecno Pop 9 5G Price in India के साथ साथ उसके सारे फीचर के बारे में पूरे विस्तार से बतीय गया हैं । इस फोन की 4GB + 64GB वेरिएन्ट की प्राइस Rs 9,499 हैं, इसमें 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले, Dimensity 6300 प्रोसेसर, 5000mAH की बड़ी-सी बैटरी और Side fingerprint sensor, USB-C कानेक्टिविटी और IP54 rating जैसे फीचर दिया हैं।

मेरा नाम सुजीत कुमार यह और मैँ बिहार का रहने वाला हूँ । मैं एक Youtuber के साथ-साथ एक अच्छा ब्लॉगर भी हूँ । मैं 2 साल से Technology संबंधित आर्टिकल लिख रहा हूँ।