7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ यह फोन, अभी देखे Samsung Galaxy M55s 5G Price and Specification!

Samsung Galaxy M55s 5G Price and Specification : कुछ समय पहले सैमसंग के फोन को एक हाई प्राइस वाला फोन कहा जाता था क्यूंकी इसके छोटे सा मॉडेल वाला फोन भी एक हाई प्राइस के साथ आता था लेकिन अब बदलती मार्केट के साथ सैमसंग भी एक के बाद एक बजट फोन निकाल रही है जो हर फोन खरीदारक को खूब पसंद आ रही है , कुछ दिनों बाद ही सैमसंग अपना फिर से एक बजट फोन Samsung Galaxy M55s 5G के नाम से लॉन्च कर रही हैं इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAH तक की बैटरी दी गई हैं।

Samsung Galaxy M55s 5G Price and Specification

Samsung Galaxy M55s 5G Price and Specification
Image Credit-Google

Samsung Galaxy M55s 5G Price in India की बात करे तो रु. 17 999 होने वाली हैं इसके बेस वेरिएन्ट 8GB RAM और 128GB स्टॉरिज का । सैमसंग का यह फोन Thunder Black, Coral Green कलर के साथ लॉन्च हुआ है।

वहीं स्पेसिफिकैशन की बात करे तो Samsung Galaxy M55s 5G Android v14 के साथ आता हैं जिसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया हैं। USB Type-C Audio Jack, Loudspeaker, 7.8mm की थिकनेस्स, 5G कानेक्टिविटी, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेंसर और USB 2.0, Mass storage device, USB charging जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे।

Samsung Galaxy M55s 5G Display

Samsung Galaxy M55s 5G Display की बात करे तो इसमें 6.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया हैं जिसमें 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस्स देखने को मिल जाएगा । 120Hz रिफ्रेशरेट, 86.44 % स्क्रीन टु बॉडी रैशीओ और 1080×2400 px (FHD+) तक रेसोल्यूशन इस डिस्प्ले में मिल जाएगा।

Samsung Galaxy M55s 5G Camera

Samsung Galaxy M55s 5G Price and Specification
Image Credit-Google

Samsung Galaxy M55s 5G में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया हैं 50 MP + 8 MP + 2 MP, 10 x Digital Zoom, Dual Video Recording, Slo-motion, Continuous Shooting जैसे फीचर दिया हैं इस रियर कैमरा में । इसके रियर कैमरा से 3840×2160 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं । Samsung Galaxy M55s 5G में भी 50MP का सिंगल प्राइमेरी कैमरा दिया हैं जिनसे 3840×2160 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं।

Samsung Galaxy M55s 5G Battery & Charger

Samsung Galaxy M55s 5G Battery & Charger की बात करे तो इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई हैं 45W फास्ट चार्जर के साथ । इसके दिए गए बैटरी के मदद से पूरे दिन आराम से फोन को ऑन रखा जा सकता हैं । इसमें जो चार्जर दिया हैं वो USB Type-C के साथ दिया हैं।

Samsung Galaxy M55s 5G RAM & Storage

Samsung Galaxy M55s 5G में 8gb तक RAM और 128GB तक स्टॉरिज का ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं , इसके और भी कई सारे वेरिएन्ट हैं।

ये भी पढे : लॉन्च होगा यह धांशु गेमिंग फोन, देखे iQOO Z9 Turbo Specification & Price

निष्कर्ष

Samsung Galaxy M55s 5G को एक बजट फोन के अंदर लॉन्च किया हैं जिसका प्राइस इंडिया में करीब रु. 17,999 हैं । इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 6.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 50MP का सिंगल फ्रन्ट कैमरा, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेंसर और 8gb तक RAM और 128GB तक स्टॉरिज का ऑप्शन दिया गया हैं।

Leave a Comment