अब होगा धमाका देखे OnePlus 13 Price & Launched in India!

OnePlus 13 Price & Launched in India: OnePlus के जीतने भी स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं उसमें चाहे फीचर के मामले में हो या डिजाइन के मामले में सभी फोनों के तुलना में काफी आगे रहते हैं इसी कारण से OnePlus के सारे फोन एक ब्रांड फोन के लिस्ट में आते हैं। अब OnePlus अपने मार्केट में अपना नया सीरीज OnePlus 13 को उतारने जा रही हैं । लिक्स के मुताबिक इसमें 6.8 इंच तक की डिस्प्ले और 12GB तक रैम देखने को मिलेगा।

OnePlus 13 Price & Launched in India

OnePlus 13 Price & Launched in India की बात करू तो इसके 12GB/256GB वाला वेरिएन्ट की प्राइस करीब ₹64,990होने वाली हैं वैसे यह प्राइस expected प्राइस हैं अभी कंपनी तरफ से कोई भी कन्फॉर्म प्राइस सामने नहीं आया हैं । इस फोन के लॉन्च डेट को लेके भी कोई official Updates निकल के नहीं आया हैं लेकिन बताया जा रहा हैं की यह फोन जनवरी 2025 को लॉन्च हो सकती हैं।

OnePlus 13 Specification

OnePlus 13 Price & Launched in India
Image Credit-Google

OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया हैं। 6.75 इंच की डिस्प्ले, 108 MP + 12 MP + 5 MP + 2 MP रियर कैमरा सेटअप, UFS 4.0 storage, On-screen fingerprint sensor दिया हैं इस फोन में । यह स्मार्टफोन Android v13 के साथ आता हैं। यह फोन Silver, Dark Blue, Midnight Black जैसे कलर ऑप्शन के साथ आता हैं।

OnePlus 13 Display

OnePlus 13 में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया है वो भी punch-hole display के साथ। इस डिस्प्ले की Pixel Density करीब 390 ppi हैं और यह डिस्प्ले Curved Display होने वाली हैं जिसमें 120Hz रिफ्रेशरेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस्स मिलेगा।

OnePlus 13 Camera

OnePlus 13 में 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera setup दिया हैं Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे कैमरा फीचर के साथ । इस रियर कैमरा से 8K @ 24 fps UHD Video Recording कर सकते हैं । सेल्फ़ी के लिए 50 MP का फ्रन्ट कैमरा दिया हैं ।

OnePlus 13 Battery & Charger

OnePlus 13 Battery & Charger की बात करू तो इसमें 6000 mAh Battery की बैटरी मिलेगा जिसको फास्ट चार्ज के लिए 100W SUPERVOOC Charging सपोर्ट मिलेगा साथ ही 50W AIRVOOC Wireless Charging और 10W Reverse Charging दिया हैं ।

OnePlus 13 RAM & Storage

OnePlus 13 में 12GB तक रैम और 256GB तक इन्टर्नल स्टॉरिज दिया हैं ।

ये भी पढे : 200MP के साथ जल्द ही होगा, लॉन्च, देखे vivo X200 Pro 5g Price in India

निष्कर्ष

इस लेख में OnePlus 13 Price & Launched in India के बारे में बताया गया हैं जिसकी प्राइस करीब ₹64,990 हैं इंडियन मार्केट में । इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 6000 mAh Battery की बैटरी, 12GB तक रैम और 256GB तक इन्टर्नल स्टॉरिज दिया हैं ।

Leave a Comment