iQOO Z9 Turbo Specification & Price बताने से पहले जानकारी दे दु की ये एक कम बजट में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला हैं । वैसे iQOO कंपनी के सभी स्मार्टफोन सिर्फ गेमिंग उदेश्य से डिजाइन किया जाता हैं ताकि gamer को गेमिंग में कोई दिक्कत नहीं हो । प्रोसेसर के अलावा डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा भी अच्छा मिल जाता हैं इस फोन में । यह स्मार्टफोन एक अप्कमींग स्मार्टफोन होने वाला हैं जिसमें 6000mAH तक बैटरी और 12GB तक रैम दिया हैं।
iQOO Z9 Turbo Specification & Price

पहले iQOO Z9 Turbo Price in India की बात करे तो इस iQOO के बेस वेरिएन्ट 12 GB RAM और 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज की expected प्राइस करीब ₹32,990 रहने वाली हैं। यह स्मार्टफोन Mountain Green, Starburst White, Dark Night जैसे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
iQOO Z9 Turbo Specification की बात करे यह फोन Android v14 पर बेस्ड हैं Custom UI Origin OS के साथ । iQOO Z9 Turbo में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया हैं। Adreno 735 ग्राफिक, 6.7 इंच की डिस्प्ले, LPDDR5X RAM टाइप, 7.98 mm की थिकनेस्स,5G Supported in India और ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेंसर के साथ साथ Light sensor, Proximity sensor जैसे और भी फीचर मिल जाते हैं।
iQOO Z9 Turbo Display
iQOO Z9 Turbo में दिए गए डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया हैं । इस डिस्प्ले में 1260×2800 px (FHD+) रेसोल्यूशन, 93.42 % स्क्रीन टु बॉडी रैशीओ, 144 Hz रिफ्रेशरेट, 453 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस्स दिया हैं । यह एक बहुत ही शानदार डिस्प्ले होने वाला हैं क्युकी यह एक Bezel-less display के साथ-साथ एक punch-hole display होने वाला हैं।
iQOO Z9 Turbo Camera
iQOO Z9 Turbo में रियर साइड 2 कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसमें से 50 MP Wide Angle, Primary Camera और 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera शामिल हैं। इस कैमरा में Exposure compensation, ISO control जैसे सेटिंग, Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Super Moon जैसे शूटिंग मोड और 10x तक डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर दिया हैं ।
इस रियर कैमरा से 3840×2160 @ 30 fps पर और 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। iQOO Z9 Turbo के फ्रन्ट में 16 MP का सिंगल प्राइमेरी कैमरा दिया हैं जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
iQOO Z9 Turbo Battery and Charger
iQOO Z9 Turbo में Battery and Charger की बात करे तो 6000 mAh तक की non Removable बैटरी दी गई हैं जो फोन को काफी लंबे समय तक ऑन रखने मदद करेगी । इस फोन को तुरंत चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया हैं वैसे यह चार्जर USB Type-C होने वाला हैं ।
iQOO Z9 Turbo RAM & Storage
iQOO Z9 Turbo में RAM & Storage काफी ज्यादा देखने को मिलता हैं पहले रैम की बात करे तो इसमें 12GB तक रैम 256GB तक इन्टर्नल स्टॉरिज दिया हैं।
ये भी पढे : लॉन्च होगा गेमिंग फोन का बादशाह,देखे iQOO 13 Price and Launch date in India
निष्कर्ष
इस लेख में iQOO Z9 Turbo Specification & Price के बारे में बताया गया हैं । कुछ प्रसिद्ध वेबसाईट के मुताबिक इसकी प्राइस इंडिया में करीब ₹32,990 रहने वाली हैं। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 6000 mAh तक की non Removable बैटरी और 2GB तक रैम 256GB तक इन्टर्नल स्टॉरिज दिया हैं।

मेरा नाम सुजीत कुमार यह और मैँ बिहार का रहने वाला हूँ । मैं एक Youtuber के साथ-साथ एक अच्छा ब्लॉगर भी हूँ । मैं 2 साल से Technology संबंधित आर्टिकल लिख रहा हूँ।